बैठक से असंतुष्ट मंच पदाधिकारियों ने मुख्य सचिव से मुलाकात कर कहा है कि अगली बैठकों में यदि समिति के निर्धारित सदस्य नहीं आए तो वे भी इसमें शामिल नहीं होंगे। पदाधिकारियों के मुताबिक मुख्य सचिव ने इसे लेकर अपर मुख्य सचिव कार्मिक के प्रति नाराजगी जताई है। साथ ही अगली बैठकों में अपने प्रतिनिधि के तौर पर किसी प्रमुख सचिव को बैठक में भेजने का आश्वासन दिया है। बैठक में अधिकारियों द्वारा नई पेंशन योजना की हिमायत किया जाना भी कर्मचारी नेताओं को अखर गया है। उन्होंने इसकी भी शिकायत मुख्य सचिव से की है कि असल मुद्दे पर बात नहीं की जा रही है। कर्मचारी नेताओं के मुताबिक मुख्य सचिव ने इसे लेकर भी सकारात्मक वार्ता का आश्वासन दिया है।
हड़ताल का फैसला नहीं
पहली बैठक से असंतुष्ट होने और दूसरी बैठक की तारीख तय न होने के बावजूद पुरानी पेंशन बहाली मंच न तो फिलहाल कार्यकारिणी बैठक बुलाने जा रहा है और न ही 24 दिसंबर को समिति की मियाद पूरी होने से पहले हड़ताल का फैसला लेने जा रहा है।