केंद्रीय कर्मचारियों को जुलाई में DA का तोहफा मिला. लेकिन, ये तोहफा जरा अधूरा रहा. कर्मचारियों को पिछले 18 महीने (जनवरी 2020-जून 2021) से रुका महंगाई भत्ता
(Dearness allowance) मिला. लेकिन, इन 18 महीनों का एरियर सरकार ने नहीं दिया. DA का ऐलान होने के बाद से केंद्रीय कर्मचारियों की यूनियन लगातार एरियर (Dearness allowance) की डिमांड कर रहे हैं. इस बीच खबर है कि पेंशनर्स भी 18 महीने के Dearness relief के एरियर को लेकर 7 सितंबर को धरना देने वाले हैं.
अगर मिला DA Arrear तो आएगा मोटा पैसा
नेशनल काउंसिल ऑफ JCM, डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेंनिग (DoPT) और वित्त मंत्रालय (Finance Minister) के बीच 26-27 जून में हुई बैठक में भी एरियर पर बातचीत हुई. हालांकि, कैबिनेट सेक्रटरी ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया. वहीं, कैबिनेट में भी DA का ऐलान हुआ लेकिन एरियर पर कोई बात नहीं की गई. इसके बीच संसद के मॉनसून सत्र में सरकार ने साफ कर दिया कि एरियर नहीं दिया जाएगा. लेकिन, कर्मचारी यूनियन इसकी लगातार डिमांड कर रही हैं और सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश है. अगर केंद्रीय कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग (7th CPC) के तहत DA का मोटा बकाया मिलता है तो ये काफी बड़ी रकम होगी.
नेशनल काउंसिल ऑफ जेसीएम के शिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक, लेवल-1 के कर्मचारियों का DA एरियर 11,880 रुपए से लेकर 37,554 रुपए के बीच बनता है. वहीं, लेवल-13 (7th CPC बेसिक पे-स्केल 1,23,100 रुपए से 2,15,900 रुपए) या लेवल-14 (पे-स्केल) के लिए कैलकुलेशन की जाएगी तो एक कर्मचारी के हाथ में DA एरियर का 1,44,200 रुपए से 2,18,200 रुपए का भुगतान किया जाएगा.
जनवरी से जून 2020 तक DA एरियर कितना बनेगा?
केंद्रीय कर्मचारी जिनका न्यूनतम ग्रेड पे 1800 रुपए (लेवल-1 बेसिक पे स्केल रेंज 18000 से 56900) को 4320 रुपए [{18000 का 4 फीसदी} X 6] का इंतजार है. वहीं, [{56900 का 4 फीसदी}X6] वालों को 13656 रुपए का इंतजार है. 7वें वेतन आयोग के तहत मिनिमम ग्रेड पे पर केंद्रीय कर्मचारियों का जुलाई से दिसंबर 2020 तक DA एरियर 3,240 रुपए [{18,000 का 3 फीसदी}x6] मिलेगा. वहीं, [{56,9003 रुपए का 3 फीसदी}x6] वालों को 10,242 रुपए मिलेगा. वहीं, जनवरी से जुलाई 2021 के बीच DA एरियर की गणना करें तो 4,320 [{ 18,000 रुपए का 4 फीसदी}x6] होगा. वहीं, [{₹56,900 का 4 फीसदी}x6] का 13,656 रुपए होगा.
15 फीसदी जुड़ा था DA
इसका मतलब किसी केंद्रीय कर्मचारी, जिसका न्यूनतम बेसिक सैलरी 18000 रुपए है, उसे डीए एरियर के रूप में 11,880 रुपए मिलेंगे (4320+3240+4320 रुपए). अगर केंद्रीय कर्मचारियों के पे-मैट्रिक्स के हिसाब से न्यूनतम वेतन 18000 रुपए है और इसमें 15 फीसदी महंगाई भत्ता जुड़ने की उम्मीद है. इस लिहाज से 2700 रुपए महीना सीधे तौर पर सैलरी में जुड़ जाएगा.
3 फीसदी और बढ़ेगा DA
सालाना आधार पर अगर देखें तो कुल महंगाई भत्ता
32400 रुपए बढ़ चुका है. दरअसल, जून 2021 के महंगाई भत्ते का भी ऐलान होना है. AICPI आकंड़ों की मानें तो इसमें 3 फीसदी बढ़ने का अनुमान है. अगर ऐसा होता है तो जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों के लिए DA बढ़कर 31 फीसदी तक पहुंच जाएगा. इसका भुगतान भी साल खत्म होने तक हो जाएगा.
Source – Zee News
Disclaimer: The Information /News /Video provided in this Platform has been collected from different sources. We Believe that “Knowledge Is Power” and our aim is to create general awareness among people and make them powerful through easily accessible Information. NOTE: We do not take any responsibility of authenticity of Information/News/Videos.
This entry was posted in 7th pay commission